शराब की खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By: Izhar
Feb 22, 2024
65

सेवराई / गाजीपुर : यूपी पुलिस के तमाम कवायदों के बावजूद थाना क्षेत्र से शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शराब माफिया बड़े पैमाने पर शराब की खेप धड़ल्ले से बिहार में ले जा रहे हैं। आज गहमर कोतवाली पुलिस ने बिहार बार्डर से भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गाजीपुर जनपद के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द मय हमराहियों के साथ बिहार बॉर्डर की क्रमश पुल से पहले देवल गांव के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन देवल बैरियर से 20 मीटर पहले आते हुए दिखाई दिया। जिसे रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक ने गाड़ी की गति बढ़ाते हुए तेज कर दी। पुलिस ने घेरा बंदी कर वाहन को पकड़ लिया। इस दौरान वाहन की तलाशी लेने पर उसके डिग्गी में से 12 पेटी में कुल 576 पाउच 8 पीएम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 69,120 रुपए है। पुलिस ने अभियुक्त शाहिल कुमार पुत्र श्यामता राय निवासी ग्राम लालबहादूर शास्त्रीनगर नन्द गांव थाना शास्त्रीनगर जिला-पटना (बिहार) को गिरफ्तार कर वाहन विटारा ब्रेजा पंजीकरण संख्या JH01CK9891 मिला। वाहन के नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर को ई-चालान एप के माध्यम से मोबाईल से देखा गया तो उपरोक्त वाहन पंकज विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड नं. 20 भागलपुर टडवा दिखा रहा है। जिसमें सम्बन्धित मोबाईल पर वार्ता किया गया तो वाहन स्वामी पंकज विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि मेरी गाड़ी मेरे दरवाजे पर वर्तमान समय में खड़ी है। जिसको तस्दीक करने के लिये व्हाट्सएप वीडियो कालिंग से देखकर तस्दीक किया गया तो मुकदमा उपरोक्त में पकड़े गये वाहन सं0 JH01CK 9891 दरवाजे पर खड़ी दिखाई दिया। तस्दीक होने पर वाहन विटारा ब्रेजा जिसपर फर्जी वाहन सं0 व चेचिस न0 उखड़ा हुआ बरामद किया गया। इस मामले में गहमर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 28/2024 धारा 411, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिल टीम में उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल, हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार, कांस्टेबल विनोद गौड़, मनोज कुमार, शिवकुमार पाल, अंकित कुशवाहा आदि शामिल रहे।इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि बिहार बॉर्डर के देवल कर्मनाशा वैरियर के पास से फर्जी नंबर के वाहन से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 69120 रुपए है। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?