अजय सिंह के घोड़े ने जीता ट्रॉफी

By: Izhar
Feb 22, 2024
258


चेतक प्रतियोगिता में कई जिलों के घुड़सवारों ने लिया हिस्सा 

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के ग्राम बारा स्थित पूर्वी खेल मैदान में दिलशाद वारिस खान उर्फ कल्लू द्वारा 'स्वर्गीय बदरुद्दीन खान' की स्मृति में 'चेतक प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में बिहार के बक्सर निवासी अजय सिंह के घोड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी जीता।

चेतक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बसपा के जिला उपाध्यक्ष परवेज खान एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान शकील खान ने फीता काटकर एवं झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। मुख्य अतिथि बसपा जिला उपाध्यक्ष परवेज खान ने कहाकि मौजा बारा अपने शुरुआती दिनों से ही ऐतिहासिक कार्य करता रहा है। इस चेतक प्रतियोगिता के माध्यम से इस गांव के लोगों ने एक बार फिर इस गांव के पुराने इतिहास को दोहराया है। उन्होंने कहाकि यह चेतक प्रतियोगिता इस गांव की पहली अद्भुत प्रतियोगिता है। जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार के सुदूर इलाकों से बड़ी संख्या में घुड़सवारों ने भाग लिया। इसके लिए इस गांव के लोगों के साथ-साथ विशेष रूप से दिलशाद वारिस खान उर्फ कल्लू बधाई के पात्र हैं। इस चेतक प्रतियोगिता में मोतिहारी बिहार, बक्सर बिहार तथा उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ, जमानिया, महेशपुर, बारा आदि स्थानों से दो दर्जन घोड़ों ने भाग लिया। जिनमें 77 घोड़ों के ग्रुप में 4 राउंड में सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इन ग्रुपों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 8 घोड़ों के बीच फाइनल प्रतियोगिता हुई। जिसमें बिहार राज्य के बक्सर जिले के अजय सिंह के घोड़े ने प्रथम स्थान से बाजी मारी। वही मोतीहारी बिहार के रानी कोठी निवासी सैयद फरहान अहमद के दो घोड़े क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इस मौके पर शाहिद खां , अलाउद्दीन खां , असलम खां चुन्नू, वजीर खां , मास्टर जमशेद खां, इफ्तेखार वारीश खां, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अबसार खान, हाजी मकबूल खान, बदरुद्दीन खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हैदर अली खान ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?