आठ दिवसीय श्री किनारामी श्री रुद्र महायज्ञ आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2024
332

By : विवेक सिंह 

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील के स्थानीय गांव में आयोजित हो रहे आठ दिवसीय श्री किनारामी श्री रुद्र महायज्ञ के तहत आज मंगलवार को वन पोखरी स्थित यज्ञ मंडप से हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा सैकड़ो वाहनों से मां गंगा के पवित्र जल के लिए गहमर के नरवा गंगा घाट रवाना हुए। बाबा कीनाराम के शिष्य विवेक राम जी महाराज के द्वारा घोड़ा पर सवार होकर अगुवाई की जा रही थी। 

श्रद्धालुओं के द्वारा ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के जरिए हजारों की तादाद में कलश यात्रा के लिए मां गंगा के पवित्र जल हेतु गहमर रवाना हुए। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के द्वारा भजन कीर्तन भी किया जा रहा था। इस यात्रा में श्री अवधूत योगी बाबा दुखिया राम जी महाराज रथ पर सवार होकर शामिल हुए। गौरतलब हो कि सेवराई गांव में 8 दिवसीय श्री कीनारामी श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी। आज कलश यात्रा के साथ ही महायज्ञ की आरम्भ हुआ। गंगा से जल भरकर हजारो श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर भदौरा पहुंचे। जहाँ रेलवे फाटक से यज्ञ मंडप तक पैदल ही बाबा कीनाराम का जयघोष करते हुए पहुंचे। गुरु श्री अवधूत योगी बाबा दुखिया राम जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष यादव, पूर्व ग्राम प्रधान पति रामप्रताप सिंह, सुमन्त सिंह, नन्हे सिंह, विक्की सिंह, बलवंत कुशवाहा, शंकर सिंह, महेंद्र सिंह, गोलू आदि सहित हजारो की संख्या में पुरुष महिला श्रद्धालुओं शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?