पुलवामा हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2024
165

सेवराई /गाजीपुर : बाबा ग्राउंड खड़वल में बुधवार की शाम सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

युवाओं ने कहाकि "हम पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखे नम हो गई थीं और इस हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था। इस हमले को पुलवामा अटैक के नाम से भी जाना जाता है। 14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा तो पुलवामा जिले में आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ जवानों की बस से भिड़ाकर निशाना बनाया था। जोरदार धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन इसका बदला भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया। आज पुलवामा हमले के 5वीं बरसी पर जगह जगह श्रद्धांजली सभा की गई। बाबा ग्राउंड खड़वल पर सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे अमन राजभर, शुभम सिंह, अभय पाडेय, विशाल सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक माली आदि युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?