जेसीआई चेतना सदस्यो ने बसंत के पूर्व संध्या पर मां सरस्वती की पूजा कर बसंत उत्सव मनाया

By: Mohd Haroon
Feb 14, 2024
53

जौनपुर : जेसीआई जौनपुर चेतना की सदस्यों ने बसंत उत्सव बड़े ही धूमधाम से शहर के एक प्रतिष्ठान में अध्यक्ष मीरा अग्रहरी के मार्गदर्शन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी कार्यक्रम संयोजक ममता गुप्ता जी रही।

संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी ने पुष्प चढ़ाते हुए ज्ञान की देवी मां सरस्वती को नमन किया तथा सभी पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्षों ने एक दूसरे को बधाई दी इस संध्या पर सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने सरस्वती मां की पूजा अर्चना की तथा अपने-अपनी नृत्य को प्रस्तुत  किया कार्यक्रम का मुख्य बिंदु हाथ से बनी हुई वस्तुएं रही। सदस्यों ने उत्साह पूर्वक नए-नए गेम खेलें बहुत सारी गिफ्ट भी जीता। संस्था सदस्यों ने पीले पीले वस्त्र धारण किए हुए थे इस कार्यक्रम में  मेघना रस्तोगी पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, मधु गुप्ता, रीता कश्यप, अभिलाष श्रीवास्तव, वंशिका सिंह, मीना गुप्ता, सारिका सेठ, चारु टंडन, ममता गुप्ता, सरला महेश्वरी, डॉली गुप्ता, संगीता सेठ, डॉ० आकांक्षा त्रिवेदी, शिल्पी जायसवाल, चेतना साहू, विभा गुप्ता, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, ममता केसरवानी, शिवानी खरे, दीपिका सिंह, शारदा गुप्ता, अंजू जैसवाल, शिवानी चौरसिया, चंदा बरनवाल, रेखा जी,  प्रतिमा गुप्ता,  ममता कश्यप, यशी गुप्ता, यशिका गुप्ता, मोनिका गुप्ता, अनाया अग्रहरी आदि शामिल रही कार्यक्रम का संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ममता गुप्ता , यशी गुप्ता,मोनिका गुप्ता ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?