छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया

By: Sivprkash Pandey
Feb 05, 2024
52

गाजीपुर : कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अन्तर्गत संचालित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मरदापुर सादात गाजीपुर में बी ए वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 397 छात्रों और कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अन्तर्गत संचालित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय मरदापुर सादात गाजीपुर में बी ए उत्तर प्रवेश राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के 456 छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रो केदार नाथ यादव जी पूर्व कुलपति व वर्तमान में पतंजलि विश्वविद्यालय में मुख्य सलाहकार जी  ने किया , कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीपदान कर किया गया , प्रो केदार नाथ जी ने अपने उद्बोधन भाषण में छात्रों के हिट की कई बाते कही और कार्यक्रम के समापन पर संस्था के चेयरमैन डॉ विजय यादव जी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने हर वादे को पूरा करते हुए कार्य करने में सफल रही है , सरकार ऑनलाइन तैयारी करने के लिए स्मार्ट फोन वितरण कर प्रवेश में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है जिससे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य और कार्य करने में सफलता हो , डॉ विजय यादव जी ने कॉलेज की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि अबतक लगभग छः हजार बुजुर्गों की आँखों का निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन व एक महीने की दवा व निःशुल्क चश्मा व जाँच कराया जाता है, कॉलेज कैंपस में दिल्ली मुम्बई हिमांचल की बड़ी बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट करके जीएनएम, डी फार्मा , आई टी आई , पॉलिटेक्टिंक के छात्रों को नौकरी दिलाई जाती है, कॉलेज से बी एड , बीटीसी किए हर साल शिक्षक बन रहे है और ओपन यूनिवर्सिटी राजश्री टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में तीन छात्रों को गोल्ड मेडल मिला है और अंत में छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए सबको बधाई भी दिया ,कार्यक्रम संस्था के उपप्रबंधक ई धर्मेन्द्र यादव जी की देखरेख में संपन्न कराया गया ,कार्यक्रम का संचालन कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन मरदापुर सादात ग़ाज़ीपुर के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रामअवध यादव ने किया और साथ में छोटेलाल यादव जी कॉप्रेटिव अध्यक्ष , रामधनी यादव प्रधान , अमलेश यादव मेजर इण्डियन आर्मी , दिनेश , राजेश , शिवपूजन , ई दिलीप राठौर अकरम प्रीति दीपा लक्ष्मी आदि लोग मौजूद रही।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?