प्रेमिका की शादी कैंसिल कराने के लिए लगाया आपत्ति जनक पोस्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Feb 04, 2024
192

गहमर/गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 03.01.2024 को क्षेत्र में मामूर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा तथा चौकी प्रभारी बारा श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय द्वारा अपृहत/अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र रामइकबाल नि0ग्राम भिटुका (नवली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को समय करीब 16.20 बजे गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/24 धारा 376,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है। दिनांक 31.01.2024 को मु0अ0सं0 09/24 धारा 364 भादवि थाना गहमर जनपद गाजीपुर में वादी रामइकबाल पुत्र स्व0 रामकेर यादव नि0 भिटुका (नवली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर के लिखित तहरीर पर आरोपीगण दिनेश यादव पुत्र वकील सिंह नि0 मगरखाई थाना गहमर जनपद गाजीपुर आदि कुल 05 नफर के विरूद्व वादी मुकदमा के पुत्र अमित कुमार यादव का अपहरण होने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना उ0नि0 कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर जनपद गाजीपुर द्वारा सम्पादित की जा रही थी दौराने विवेचना दिनांक 03.02.2024 को मुकदमा उपरोक्त सम्बन्धित अपृहत अमित कुमार यादव पुत्र रामइकबाल यादव नि0 भिटुका (नवली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को बरामद किया गया तथा संकलित साक्ष्य से मु0अ0सं0 09/24 धारा 364 भादवि के सम्बन्ध में ज्ञात हुआ की अपृहत अमित कुमार द्वारा अपने अपहरण का झूठा नाटक अपनी प्रेमिका से विवाह करने हेतु किया गया अपनी प्रेमिका की तय शादी तोड़ने हेतु दिनांक 08.01.2024 को ग्राम मगरखाई थाना गहमर गाजीपुर में आपत्ति जनक पोस्टर फैलाया गया तथा दिनांक 19.01.2024 को अपनी मोबाईल गाड़ी में छोडकर गाड़ी लाक करके ग्राम मगरखाई में खड़ा करके नाटकीय रूप से स्वंय लापता हो गया और दिनांक 03.02.2024 को स्वंय घुमता हुआ पुलिस पिकेट बारा के पास आया जिससे मु0अ0सं0 09/24 धारा 364 भादवि की घटना असत्य पायी गयी दिनांक 03.02.2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/24 धारा 376,506 भादवि दिनांक 03.02.2024 अभियुक्त अमित कुमार यादव पुत्र रामइकबाल यादव नि0 भिटुका (नवली) थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्व पंजीकृत हुआ जिसमें प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र द्वारा अभियुक्त अमित कुमार यादव उपरोक्त गिरफ्तार करके विधि कार्यवाही सम्पादित की जा रही हैं।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?