जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 594 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया

By: Izhar
Feb 02, 2024
132

गाजीपुर : उ0प्र0 शासन की श्री स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम माता तेतरी देवी सच्चिदानन्द गर्ल्स पी0जी0 कालेज अलीपुर मदरा जखनियां में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 594 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे युवा के लिए स्मार्ट फोन जीवन का आधार है जिसके द्वारा युवा वर्ग  देश-विदेश की खबरें पढ़ने लिखने की सुविधा ले सकते है। इस स्मार्ट फोन से छात्राओं को ज्यादा सुविधा मिलेगी क्योंकि गांव मे बच्चियों को बाहर नही निकलने दिया जाता है। यह स्मार्ट फोन उन लोगो के लिए आत्मनिर्भर बनने की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षित करने मे मददगार होगा। उन्होने कहा कि इसके सकारत्मक तथा नकारात्मक उपयोग है लेकिन आप इसका दुरपयोग न करके सदुपयोग करे। आप लोग इसका उपयोग करके शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बने जिससे जनपद का नाम रोशन हो। 

इसी क्रम मे जिलाधिकारी ने निर्वाचन के प्रति छात्राओ को जागरूक करते हुए  कहा कि जो भी छात्राएं 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चूकी है वे फार्म 6 भरकर मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाते हुए े मतदान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकगण एवं छात्रएं उपस्थित रहे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?