मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 27, 2024
388


सेवराई /गाजीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के  मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया बारा में 75 वें गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

बारा गांव स्थित मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत गौसिया बारा में शुक्रवार को मदरसा के प्रांगण  में मदरसा के प्रधानार्चाय कलीमुद्दीन शम्सी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जिसमें छात्र-छात्राओं ने जोश व खरोश के साथ कौमी तराने पेश किए। देश कि संविधान लिखनें वालों को याद किया।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने तकरीरों के माध्यम से मुल्क के इतिहास पर रोशनी डाली। मदरसा के प्रधानाचार्य कलीमुद्दीन शम्सी ने कहा कि देश की आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया। कहा कि हम इस मुल्क में पैदा हुए और यहीं पले बढ़े हैं। इस मुल्क से हमें बहुत मुहब्बत है। छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के छात्र-छात्राओं कल देश का भविष्य हैं।उन्होंने सभी से संविधान का पालन करने की अपील की। इस मौके पर अध्यापक शकील खां, नजरूल हसन, जमशेद खां, इफ्तेखार वारीश, हाफिज शहबान खां, हाफिज ऐहसान खां, हैदर अली, रेहाना आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?