कुर्रा ने बारा को 2-1 से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा

By: Izhar
Jan 19, 2024
876


मैन ऑफ द मैच कुर्रा के आसिफ खान तथा मैन ऑफ द सीरीज बारा के राशिद को मिला

सेवराई / गाजीपुर  : तहसील अंतर्गत बारा गांव के पूर्वी खेल मैदान में बारा फुटबॉल क्लब के द्वारा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बारा और कुर्रा टीम के बीच खेला गया। जिसमें कुर्रा ने बारा को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल रहे।

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने कहाकि ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर इन्हें सही दिशा और संसाधन मिले तो निश्चित तौर पर यह देश प्रदेश स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।इस मैच के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने फिता काटकर एवं कबूतर उड़ाकर खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया एवं मैच का शुरुआत की। बारा फुटबॉल क्लब बारा के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय 6 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बारा और कुर्रा के बीच खेला गया।मैंच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने के लिए गेंद पर जुझते रहे। जिसमें बारा के खिलाड़ियो ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मैच में रोमांच भर दिया। बारा टीम के खिलाड़ी कमरान ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। दूसरे हाफ के मैच में जवाबी कार्यवाही में कुर्रा टीम के कौशर ने भी एक गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्ती के कुछ समय पहले ही कुर्रा टीम के खिलाड़ी ने दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिलाई। मैन ऑफ द मैच कुर्रा के आसिफ खान तथा मैन ऑफ द सीरीज बारा के राशिद को मिला।इस मौके पर मुश्ताक खान, शमशाद खां, वजीर खां, हाफिज शहबान खां, मास्टर नज़ीर खां, फिरोज खान, शाबीर खां, शकील खां, पुर्व प्रधान ग्याशू खां, रियाज खां, जुबैर खान, असलम खान, शकील खां, एहसान खां, तबरेज खां, अजहर खां, अमजद खान, शफकत खां, शदाब खान, अय्यूब खान, तौसीफ खां, जिला पंचायत सदस्य बाबर खां, अफजाल आलम, अशोक कुमार आशु आदि लोग उपस्थित रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?