कुआ से गुमशुदा शिक्षक का मिला शव,परिवार में मचा कोहराम

By: Izhar
Jan 13, 2024
36

सेवराई/गाजीपुर  : गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप एक कुआ से गुमशुदा शिक्षक का मिला शव, सूचना पर पहुंची सेवराई चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर परिवार में मचा कोहराम।

सेवराई तहसील के स्थानीय बाजार निवासी अरविंद कुमार गुप्ता 38 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता जमानिया कोतवाली क्षेत्र के जवाहर जूनियर हाइस्कूल धुस्कां जमानिया में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत थे। शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए कहकर वह घर से निकले थे और शाम तक घर लौट नहीं लौटे। जिससे पारिवारजनों को उनकी चिंता सताने लगी। पारिवारजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार की सुबह भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक कुआं में हेलमेट और चप्पल दिखाई दिया जिसकी जानकारी लोगों के द्वारा पुलिस व उनके परिवारीजनों को दी गई। स्थानीय लोगों के द्वारा कांटा डालकर कुएं से पता लगाए जाने पर उनका शव बरामद हुआ। उधर मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सेवराई अनूप यादव ने आने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया एवं उसे चौकी ले आई। कुएं में शव होने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिसकर्मियों के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के बड़े भाई त्रिभुवन व छोटे भाई नीरज गुप्ता एवं मां सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अरविंद बहुत ही शांत एवं मृदु भाषी थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस बाबत सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कआं पर होती जाली तो बच जाती जान

सेवराई। अरविंद की मौत के मामले में परिजनों ने बताया कि अरविंद को मिर्गी का दौर आता था। आशंका जताई जा रही है कि वह कुएं के पास बैठे होंगे और पानी लेकर उन्हें मिर्गी आ गई होगी। जिससे वह कुएं में गिर गए होंगे और डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई होगी। वही ग्रामीणों ने बताया कि आजकल के अधिकांश हुए बहुत ही कम उपयोग में आ रहे हैं। ऐसे में संबंधित के द्वारा कुएं पर लोहे की जाली लगाया जा रहा है। भदौरा बाजार में निष्प्रयोज्य अथवा कम उपयोगी कुएं पर कोई जाली की व्यवस्था नहीं की गई है। अगर कुएं पर जाली होता तो शायद उनकी मौत नहीं हुई होती।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?