To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सादात/गाजीपुर : ब्लॉक के बघांव मे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से मनाई गई।सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राम ने शुरुआत किए।उसके बाद प्रधान प्रतिनिधि उदयभान (पूर्व सैनिक) ने मुख्य अतिथियों के साथ आए हुए सभी कर्मचारी अंग वस्त्र और फूलो की माला पहना कर सम्मानित किए।इसके बाद दस विभाग से आए कर्मचारियों ने अपनी योजनाओं को लोगो से साझा किया और जो वंचित लाभार्थी को सचिव आकाश कुमार से आवेदन कराने पर जोर दिया।लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद अंतोदय जैसे लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने का संकल्प पूरा होते हुए दिख रहा।आज माननीय पीएम नरेंद्र मोदी विश्व में विख्यात है जिसका जीता जागता उदाहरण है मालदीव जैसे देश में कैबिनेट मंत्री को भारत के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ गया महंगा, वह की सरकार ने बड़ी कार्यवाही की।गांव में जो विकास की गंगा बहा कर वह हर लोग देख रहे हैं। वही प्रधान प्रतिनिधि उदयभान (पूर्व सैनिक) ने बताया की सरकार की हर योजन को दिलाने का प्रयास रहा हैं।वही गांव मे सरकार की योजना हमारे गांव में जैसे आवास,शौचालय,आयुष्मान कार्ड,पीएम किसान सम्मान निधि,सहित सभी योजनाओं का लाभ हमारे गांव मे जगमग हो रहा।मुख्य सेविका मंजू सिंह ने गोदभराई व अनप्रशन्न कार्यक्रम चलाई गई।साथ ही वंचित लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया।
इस मौके पर सोनू सिंह मण्डल अध्यक्ष, राजेश सिंह, अब्बुफकन, श्री रामपति राम, तरुण कुमार यादव,राम जी यादव, बडेलाला पाल, कमिंशनर, अवधु राम, गुलजारी (मेजर) राम जी शुक्ला यदुनाथ राम, विवेका नंद यादव (रोजगार सेवक) पवन मिश्रा, मजीद अंसारी, अशोक कुमार, प्रेम नाथ, छोटू राम, नवीन कुमार, खुर्शीद अंसारी, विजयभान, धर्मेंद्र, शनि कुमार, अजयभान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधी श्री उदयभान जी (पूर्व सैनिक ) सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers