कोई भी हकदार सरकारी सुविधा से न रहे वंचित :बृजेंद्र राय

By: Sivprkash Pandey
Jan 12, 2024
57

डढवल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

गाजीपुर : विकसित भारत  संकल्प  यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड  सादात के  डढवल ग्राम पंचायत में 12 जनवरी को किया गया था,जिसमें  सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।इस समारोह में  सादात ब्लॉक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों  ने सरकार द्वारा जनहित में जारी जनपयोगी योजनाओं का भी जिक्र किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि   भाजपा गाजीपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष  ब्रिजेंद राय ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है. विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए । उन्होंने कहा कि कई बार जागरुकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है।

मोदी की ये गारंटी गाड़ी

इसलिए हमारे पीएम मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है.  उन्होंने कहा कि गरीबों, महिलाओं और किसानों पर सरकार  फोकस कर रही है।उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी सलाह दिया कि वे  जनता को सहयोग करें और उनकी भलाई के लिए कार्य करें।इस अवसर पर  कई वक्ताओं  और  अधिकारियों ने  सरकारी योजनाओं का जिक्र किया। इस मौके पर  भाजपा नेता उपेंद्र सिंह,उदय प्रताप सिंह, कुंदन  सिंह,  उमाशंकर पाल, नरेंद्र पाल,रितेश राजभर, महिला प्रधान शीला वर्मा के अलावा विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?