राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी ने घर घर अक्षत किया वितरण

By: Sivprkash Pandey
Jan 12, 2024
71

गाजीपुर : जंगीपुर विधानसभा के पलियां गांव में शुक्रवार के दिन को अयोध्या में २२ जनवरी को होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला प्रभारी अतुल पाण्डेय के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने पूजित अक्षत कलश के साथ शोभायात्रा निकाल घर घर अक्षत का वितरण करते हुए लोगों को प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया।इस दौरान छोटे बड़े बुजुर्ग लोग जय श्री राम का नारा का जयघोष लगा सनातनियों से एकजुट होने का आवाहन किया। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के लिए प्रभारी अतुल पाण्डेय ने कहां की अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की धुम समस्त गांव, प्रदेश व देश ही नहीं पुरे विश्व में इसकी धुम हैं।इस अवसर पर जंगीपुर विधानसभा के नेता डा.पियुष कान्त दुबे ,आशिष राय,कबिन्द्रर ,राज राय,राजन पाल,आलोक शर्मा, सतीश सिंह, आलोक उर्फ राजा,विनय राय, आशुतोष पाण्डेय, आदि बड़े पैमाने पर लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?