सलमान की अगली फिल्म में हीरो होंगे अर्पिता के पति आयुष शर्मा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 31, 2018
363

 (दैनिक मुंबई हलचल)

सलमान की अगली फिल्म में हीरो होंगे अर्पिता के पति आयुष शर्मा

बॉलिवुड को कई नए चेहरों से नवाजने वाले सलमान खान अब अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को बतौर ऐक्टर लॉन्च करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम 'लवरात्रि' होगा और इसे खुद प्रड्यूस कर रहे हैं सलमान खान। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, 'लवरात्रि' एक लवस्टोरी होगी, जिसका निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। बता दें कि अभिराज भी इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले वह असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं।  आयुष शर्मा ने अपने बॉलिवुड डेब्यू के लिए जिम में काफी पसीना बहाया है। सलमान ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म की जानकारी दी। फिल्म 2018 में रिलीज होगी। पहले ये अफवाहें थीं कि आयुष अपना डेब्यू करण जौहर की फिल्म रात बाकी में कटरीना कैफ के अपॉजिट रोल से करेंगे। करण जौहर ने भी ट्वीट कर आयुष का बॉलिवुड में वेलकम किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?