डग्गामार वाहनों की वजह से हो रहे हादसे .. परवेज खान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 26, 2023
629

सेवराई/ गाजीपुर  : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव में बीते दिनों सड़क हादसे में मृत तीनों युवकों के घरों पर शोक संवेदना देने पहुंचे बसपा जिला उपाध्यक्ष परवेज खान। कहा डग्गामार बसों की वजह से हो रहे हादसे, शासन प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद की अपील की।

गौरतलब हो कि बीते दिनों बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी तीनों युवक दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव के निवासी थे। आज बसपा जिला उपाध्यक्ष परवेज खान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का शासन दिया। कहाकि डग्गामार बसो की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोग अपनी जान माल गवा रहे हैं। घटना के दिन भी बस पर लगा नंबर प्लेट के बारे में अभी तक कोई पता नही चला। वही हादसे के बाद भी पुलिस सम्बन्धित वाहन स्वामी और चालक का पता नही लगा सकी है। गाजीपुर- बारा रूट पर चलने वाली अधिकांश बसे डग्गामार है और बिना रजिस्ट्रेशन या फर्जी नम्बर के साथ ही पुलिस और सम्बन्धित विभाग की मिलीभगत से फर्राटा भर रही है। सवारी बसे होने के वावजूद उनका फिटनेस ही नही है डग्गामार बसे धडल्ले से सवारियां ढो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाई करने एवं मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?