ब्लॉक प्रमुख, खंड विकास अधिकारी और कार्यदाई संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 22, 2023
351

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पथरा गांव में बिना नाला निर्माण कराए ही ₹15 लाख गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, बीडीओ गिरीश चंद्र और कार्यदाई संस्था राज ट्रेडस के खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे संबंधित में हड़कंप मचा हुआ है। चट्टी चौराहा पर मामले की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।

योगी सरकार के 2.0 कार्यकाल में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर नकेल कसे जा रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिली भगत कर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदर बाटकर रहे हैं। ताजा मामला सेवराई तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक का है जहां पथरा गांव में बबलू सिंह के घर से शिव मंदिर तक नाला निर्माण, एवं शिव मंदिर से पानी टंकी तक नाला निर्माण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित था। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र, ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान और कार्यदाई संस्था  राज ट्रेंड्स के द्वारा बिना कार्य कराए हैं 15 लख रुपए उतार लिया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी ने खुद मौके पर जाकर शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिसमें मौके पर कोई नाला निर्माण न होने से आरोप सही पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के द्वारा गहमर थाने में तहरीर देते हुए खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र, ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान और कार्रदाई संस्था राज ट्रेड्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान, खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र और कार्यदाई संस्था राज ट्रेडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?