पीएसी के जवान को पुश्तैनी कब्रिस्तान में दी गई मिट्टी

By: Izhar
Dec 19, 2023
282

सेवराई/ गाजीपुर : गोड़सरा गांव निवासी पीएसी के जवान के निधन के उपरांत पैतृक गांव पहुंचा शव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई सलामी।

सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी पीएसी के हेड कांस्टेबल वसिउल्लाह खान की पीएम ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पारिवारिक जनों सहित ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। पीएसी के जवानों के द्वारा एंबुलेंस से शव उनके पैतृक गांव गोड़सरा पहुंचे। शव पहुंचते ही पारिवारिक जन दहाड़े मारकर रोने लगे। गहमर कोतवाली पुलिस और पीएसी के अन्य जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ मृतक हेड कांस्टेबल वसिउल्लाह खान को सलामी दी गई एवं पुष्पचक्र अर्पित किया गया। ग्रामीणों के द्वारा मृतक हेड कांस्टेबल को पुष्प माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। आज नमाज बाद उन्हें अपने पुश्तैनी कब्रिस्तान में मिट्टी दी गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?