खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार किया गया वितरित

By: Tanveer
Dec 16, 2023
325

गाजीपुर : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड- सादात का आयोजन दिनांक 15 एवं 16 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता ग्रामीण स्टेडियम आतमपुर छपरा के मैदान में सुबह 09 बजे से आरम्भ हुई जिसका उद्घाटन बाबा गजाधर महिला पी0जी0 कालेज के प्रबन्धक मन्नू यादव, ग्राम प्रधान सभाजीत यादव द्वारा फीता काटकर किया गया खेल का संचालन अखिलेश यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती, वालीबाल एवं कबड्डी के विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित हुई-सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग। वालक सबबूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ में अभिषेक यादव - प्रथय, जूनियर वर्ग 100 मीटर में रोहित पासवान प्रथम, जूनियर वर्ग 200 मीटर में अंकुश यादव प्रथम, जूनियर वर्ग 400 मीटर में  महातिम चौहान प्रथम एवं 1500मी. मे प्रदीप बनवासी प्रथम रहे। सीनियर वर्ग 100 मी. में आशुतोष यादव प्रथम, 400 मी. में प्रवेश यादव प्रथम एवं 1500 मी. दौड़ में आशीष यादव प्रथम रहे। बालिका वर्ग में सब जूनियर 100 मी० दौड़ में खुशी पाल प्रथम दौड़ में जूनियर वर्ग 100 मी. दौड़ में अंकाक्षा यादव प्रथम, 800 मीटर दौड़ में सरिता राजभर प्रथम  एवं 400 मीटर दौड़ में शिवांगी यादव प्रथम रही। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मी० दौड़ में नीलू विश्वकर्मा प्रथम, 400 मी. दौड़ में भीनीलू विश्वकर्मा प्रथम रही। कबड्डी सीनियर वर्ग में ग्रामसभा-आतमपुर छपरा की टीम बालक वर्ग में प्रथम रही।बालिका कबड्डी सीनियर वर्ग में दशरथपुर की टीम प्रथम एवं ड्ढ़वल की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालक  वालीबाल सीनियर वर्ग में ग्रामसभा-दौलतनगर की टीम प्रथम रही एवं ग्राम- वृन्दावन की टीम द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में रवि पासवान प्रथम रहे इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिताओं में बच्चों को प्रथम, द्वितीय व वृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में भी चन्द्रकान्त यादव, देवसरन यादव रामजी शुक्ल, शिवाकान्त तिवारी अंगध कुमार आदि उपस्थित रहें।  खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगें। कार्यक्रम का समापन  रामजीत राम प्रबंधक रामताजी देवी पाठशाला दशरथपुर द्वारा किया गया जो अखिलेश यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?