आर्टिकल 370 व 35 ए हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय

By: Sivprkash Pandey
Dec 11, 2023
34

 जखनिया : आर्टिकल 370  व 35 ए हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है। इस निर्णय पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने खुशी जाहिर किया। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने कहा बीजेपी जन संघ के जमाने से ही धारा 370 हटाने के प्रति कटिबद्द थी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो 5 अगस्त 2019 को संसद में संवैधानिक निर्णय लिया गया था उस पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुहर लगता है। वर्मा ने कहा इससे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई बहनों के लिए उम्मीद उन्नति और एकता का एक सशक्त संदेश मिलेगा। माननीय कोर्ट के फैसले ने हमारे राष्ट्रीय एकता के मूल भाव को और मजबूत किया है जो हर भारतवासी के लिए सर्वोपरि है। वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर और लद्दाख के सभी परिवार जनों को यह विश्वास दिलाया है कि वह उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह संकल्प लिया है की विकास का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे आर्टिकल 370 का दंश झेलने वाला कोई भी व्यक्ति इससे वंचित न रहे। वर्मा ने कहा आज का निर्णय सिर्फ कानूनी दस्तावेज नहीं है बल्कि यह आशा की एक बड़ी किरण भी है, इसमें उज्जवल भविष्य का वादा है, साथ ही एक सशक्त और एकजुट भारत के निर्माण का हमारा सामूहिक संकल्प भी है। वर्मा ने कहा भाजपा शुरू से ही एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के नारे के संकल्प के साथ काम करती है और हमेशा करती रहेगी। उक्त अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री धर्मवीर राजभर, अजय सिंह, राजेश जायसवाल, अशोक गुप्ता, शिव शंकर चौहान, इंद्रदेव कुशवाहा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?