फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया खुलासा, 6 गिरफ्तार

By: Izhar
Aug 28, 2018
328

 मुंबई : नवघर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो विदेशी नागरिकों से ठगी किया करता था। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमेरिकी नागरिकों के साथ अमेरिकी आयकर अधिकारी बनकर ठगी किया करते थे। इस मामले में बड़े रैकेट के होने की संभावना है। छापा मारने वाले सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अतुल कुलकर्णी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपने रैकेट के माध्यम से ऐसे विदेशी खासतौर अमेरिकी नागरिकों का डेटा चुराते थे जिन्होंने अपना आयकर नही भरा है या फिर जिनका आयकर विभाग में कुछ बकाया है।

फिर कॉल सेन्टर के लोग इंटरनेट से उन लोगों को कॉल कर आयकर न भरने पर गिरफ्तारी का डर दिखाते थे। इस कॉल के दौरान आरोपी खुद को आयकर अधिकारी बताते और विदेशी एक्सेंट में बात करते थे। इसके बात सामने वाला व्यक्ति डर के कारण आरोपियों के कहे अनुसार बिटकॉइन (क्रिप्टो करेंसी), आई-ट्यून्स या गिफ्ट कार्ड से आरोपियों के कहे अनुसार कर का भुगतान कर देता जिसे बाद में भारत मे रिडीम कर लिया जाता।

इस काम मे अमेरिका पसंदीदा देश था क्योंकि अमेरिका में आयकर से संबंधित कानून बहुत ही सख्त है, जिससे लोगों को डराकर पैसे उगाही में आसानी होती। माना जा रहा है कि इस ठगी के खेल में और भी लोग है जिनकी गिरफ्तारी जल्द संभव है। मुख्य आरोपी का नाम जुबेर अब्दुलकादर शेख (26) है। सभी आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 420, आईटी एक्ट और टेलीग्राफ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। कुलकर्णी ने बताया कि इस ठगी में शामिल और लोगों की पहचान कर ली गयी है और उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की संभावना है। अभी कुछ दिन पहले ही इसी तरह के एक मामले में बीजेपी नगरसेवक मदन सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को गिरफ्तार किया गया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?