इंदिरा गाँधी ने प्रस्तावना में सेकुलर और समाजवादी शब्द जोड़कर देश की एकता को मजबूत किया था- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 19, 2023
49

इंदिरा गांधी ने 5 राज्यों में मुस्लिम मुंख्यमन्त्री बनाकर अल्पसंख्यकों को सत्ता में हिस्सेदारी दी

लखनऊ : इंदिरा गांधी ने 42 वां संविधान संशोधन करके प्रस्तावना में समाजवादी और सेकुलर शब्द जोड़ कर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाया था। भाजपा सरकार इन दोनों शब्दों को संविधान से हटाकर देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इन शब्दों की रक्षा करना आज देश के हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है। 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए महाराष्ट्र में अब्दुर्रहमान अंतुले, राजस्थान में बरकतुल्लाह खान, बिहार में अब्दुल गफूर, असम में सैयदा अनवरा तैमूर और पॉण्डीचेरी में हसन फ़ारुक को मुंख्यमन्त्री बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को सत्ता में उचित हिस्सेदारी दी थी। वहीं भूमिहीन दलितों को ज़मीन के पट्टे देकर उन्होंने समाज को बदल दिया। इस क्रम में उन्होंने 35 लाख भूमिहीन परिवारों को घर बनाकर दिया और 70 लाख बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया। जिसमें अधिकतर दलित और पिछड़े समुदाय के लोग थे। 

कांग्रेस नेता ने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन के समय संसद में मुस्लिम प्रतिनिधित्व अपनी आबादी के अनुपात में काफी बेहतर हो गया था। तब 1980 से 1984 के बीच कुल 49 मुस्लिम सांसद हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से मुसलमान कांग्रेस से दूर हुए उनका नेतृत्व खत्म होता गया जबकि उनके 20 प्रतिशत वोट के बल पर ही 5 प्रतिशत आबादी वाले नेता कई-कई बार सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे। लेकिन उन्होंने कभी भी किसी मुस्लिम नेता को मुंख्यमन्त्री तक नहीं बनाया। उल्टे उनके बुरे समय में उनका साथ भी छोड़ दिया 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?