हलाल पर बहस कराकर योगी जी मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं - शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2023
223

लखनऊ : हलाल सर्टिफिकेशन को मुद्दा बनाकर योगी जी मुख्य मंत्री पद से हटाए जाने की चर्चाओं से ध्यान हटाना चाहते हैं।  उनके पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है जिससे वो अखबारों में छप भी सकें। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कही। 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ऐसी सूचना है कि योगी जी जिन सीटों पर प्रचार करने गए थे उन सीटों पर भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है। भाजपा का उपरी नेतृत्व भी उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था संभाल पाने में उनकी विफलता से नाराज़ है और उनको बदलने का पूरा मन बना चुका है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए योगी जी हलाल का मुद्दा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हलाल का सर्टीफिकेट देने वाली कंपनियां आतंकवादियों को पैसा देती हैं तब तो इससे योगी जी के शासन पर ही सवाल उठ जाता है क्योंकि उनका दावा था कि उनकी सरकार में आतंकवादियों की कमर टूट गयी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि राजधानी तक में पुलिस अधिकारियों को अपराधी दिवाली के दिन घर में घुस कर गोली मार दे रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि योगी जी पुलिस को हलाल सर्टिफिकेट देने वालों को सबसे बड़ा क्रिमिनल साबित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा कर अपराधियों को खुल कर खेलने का मौक़ा देना चाहते हैं। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?