ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन दो हिस्सों में बटी, यात्रियों में हड़कंप

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 28, 2018
475

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद

उत्तर प्रदेश सेवराई। स्थानीय भदौरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही ब्रह्मपुत्र मेल 14056 डाउन का अचानक कपलिंग टूट जाने के कारण बोगी को छोड़ इंजन करीब आधा किलोमीटर आगे निकल गई।

जानकारी अनुसार सोमवार को दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही 14056 दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पार करते ही भदौरा रेलवे स्टेशन के पहले ही दोपहर करीब तीन बज कर 40 मिनट पर अचानक इंजन और बोगी के बीच में लगा कपलिंग टूट गया और इंजन बोगियों को छोड़कर करीब आधा किलो मीटर दूर आगे निकल गया। वॉकी टॉकी से गार्ड द्वारा सूचना देने के बाद चालक भदौरा रेलवे समपार के पास इंजन रोक दिया और पुनः वापस बोगियों के पास ले गया जहां रेलवे कर्मचारियों द्वारा इंजन को पुनः बोगी में जोड़ा गया तब करीब आधे घंटे बाद शाम चार बजकर दस मिनट पर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस बीच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। भदौरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही ब्रहमपुत्र मेल  कि अचानक कपलिंग टूट जाने के कारण बोगी ट्रेन से अलग हो गया जिन्हें जोड़कर पुनः गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?