योगी जी को रामपुर और सीतापुर के मुस्लिम नवाबों से सीखना चाहिए जिन्होंने इन शहरों का नाम कभी नहीं बदला- शाहनवाज़ आलम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 08, 2023
262

अंग्रेज़ भी चाहते थे कि संघ अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए अभियान चलाए

लखनऊ : प्रदेश सरकार द्वारा अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की कोशिश को अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने देश के साझे इतिहास और संस्कृति पर हमला बताते हुए इसे देश को भावनात्मक आधार पर खंडित करने का प्रयास बताया है। 

कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अंग्रेज़ भी चाहते थे कि हिंदू महासभा और आरएसएस अलीगढ़ समेत मुस्लिम नामों वाले शहरों के नाम बदलने का अभियान चलाएं ताकि देश में सांप्रदायिक विभाजन बढ़े। आज योगी आदित्यनाथ सरकार अलीगढ़ का नाम बदलकर अंग्रेज़ों के उसी सपने को पूरा करना चाहती है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि रामपुर और सीतापुर के नवाब हमेशा से मुस्लिम ही रहे लेकिन उन्होंने हिंदू देवी देवताओं के नाम पर बसे इन दोनों शहरों के नामों को बदलने की बात कभी सोची भी नहीं। योगी आदित्यनाथ को इन मुस्लिम नवाबों से शासन चलाने की सीख लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत जैसा विविधताओं से भरा देश आपसी सौहार्द, इतिहास और संस्कृति की साझी विरासत के सम्मान से ही क़ायम रह सकता है और इतने सालों तक उसके बने रहने की बुनियाद भी यही है। योगी सरकार मुस्लिम नामों वाले शहरों के नाम बदलकर इस बुनियाद को कमज़ोर कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के बाद मुसलमानों की बहुसंख्य आबादी यहाँ सिर्फ़ इसलिए रुक गयी थी कि उसके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान और प्रतीकों को सम्मान और सुरक्षा की गारंटी की गयी थी। अगर उन्हें पता होता कि आगे चलकर यह स्थिति बदल दी जाएगी तो शायद ही वो यहाँ रुकते। आदित्यनाथ की सरकार यहाँ रुक गए देश भक्त मुसलमानों को अपमानित करने के लिए ऐसा कर रही है। उन्होंने भारतीयता और देश की साझी विरासत में यकीन रखने वाले सभी दलों से अलीगढ़ का नाम बदलने के प्रयासों क खुलकर विरोध करने की अपील की। 




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?