माइनॉरिटी कांग्रेस के नवम्बर महीने के कार्यक्रम

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 04, 2023
46

लखनऊ : माइनॉरिटी कांग्रेस के नवम्बर महीने के कार्यक्रम।

6 से 11 नवम्बर तक 'चाय के साथ कांग्रेस की बात' अभियान। हर रोज़ ज़िला और शहर कमेटी मुस्लिम बहुल मुहल्लों में 10-10 चाय की दुकानों पर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाले बैनर के साथ चर्चा करेंगे। 

7 नवम्बर को बहादुर शाह ज़फ़र की पुण्यतिथि पर हर ज़िले में माल्यार्पण। 

9 नवम्बर इक़बाल जयन्ती (अंतर्राष्ट्रीय उर्दू दिवस) पर मदरसों में तराना 'सारे जहाँ से अच्छा' का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा। 

11 नवम्बर मौलाना आज़ाद जयन्ती पर हर ज़िले में 25 मदरसा शिक्षकों को मौलाना आज़ाद प्रशस्तिपत्र उनके घर जाकर देना है। 

14 नवम्बर को 'आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू' विषय पर क्लास 10 तक के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता। विजेता बच्चों को इंदिरा गाँधी के नाम नेहरू जी के पत्रों का संकलन दिया जाना है। 

19 नवम्बर को इंदिरा गाँधी जी की जयन्ति पर हर ज़िले में 25 महिलाओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करना है। 

22 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चाय की दुकानों पर संविधान की प्रस्तावना की फोटो वाले बैनर के साथ प्रस्तावना से समाजवादी और सेकुलर शब्द हटाने की कोशिशों के खिलाफ़ जन जागरूकता अभियान। 

24 नवम्बर को असम की पूर्व मुख्यमन्त्री सैयदा अनवरा तैमूर की की जयन्ती पर माल्यार्पण कार्यक्रम। 

26 नवम्बर को संविधान दिवस पर हर  ज़िले में 10 मदरसों में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलवाना है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?