एंटी करप्शन अधिकारियों के हत्या चढ़े दो भ्रष्ट पुलिसअधिकारी, सहआरोपी नही बनाने की एवज में मांग रहे थे 50 हजार

By: rajaram
Nov 04, 2023
556

कालाचौकी पुलिस थाने में तैनात थे सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव और  पुलिस उपनिरिक्षक राम तूपे। 

मुंबई: भ्रष्टाचार विरोधक ब्यूरो ने दो भ्रष्ट पुलिस अधिकारियो को 50 हजार रुपए मागाने के एवज गिरफ्तार किया है । ये दोनो अधिकारियों कालाचौकी पुलिस थाने में तैनात थे । आपको बतादे कि शिकायतकर्ता स्वप्निल विजया देवरुखाकर कि मुंह बोली बहन विजया देशमुख इसके पास शादी में मिला व खरीदी किया गया 31तोला सोना दुकान बेचा कर रखा गया 6 लाख रुपया घर में रखा था । 

श्री गणेश सत्रे ने मेरी बहन के घर आया और घर में रखा सोना रुपया की जानकारी गणेश को पता चली तो गानेश ने बोला कि घर में इतना सोना रखना सेफ नहीं है मेरे पास बैंक लॉकर है मैं भी अपना सामान बैंक लॉकर में रखा हूं उसी को चलते हुए विजया देशमूख गणेश पर भरोसा कर सोना और रुपया ले जाकर गणेश के बैंक लॉकर में रख दिया कुछ समय बीत के बाद 2021व 2022  में विजया देशमुख ने मुझे मेरा सोना और रुपया वापस दे दो लेकिन गणेश में आज देता हूं कल देता हूं कहता रहा और जब भी सोना की बात होती टाल मटोल कर देता था ।

 जबरन पूछने के बाद गणेश ने बोला की मैं सोना ज्वेलर्स के पास गिरवी रखा है मेरी बहन और में सोनार  स्वप्निल जानकर के पास जाकर सोना रखने की जानकारी मांगी तुमने सोनार कहा कि गणेश ने 2 साल पहले ही सोना गिरवी रखकर 10 लाख रुपया लेकर गया है। अभी तक आया नही है। सोनार की बात सुनकर कर बहन की पैरों की नीचे से जमीन खिसक गई । 

मै मेरी बहन ने 17 जुलाई 2022 को कालाचौकी पुलिस थाने में गणेश सत्रे के खिलाफ शिकायत पत्र दाखिल कर कार्रवाई की मांग किया ।शिकायत पत्र की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव के पास दिया गया ।  शिकायत पत्र की जॉच कर गणेश सत्रे के खिलाफ मामला क्र. 71/23 कलम 406,420 के तहत दर्ज करके अपराधी की तलाश में जुट गए पुलिस को जानकारी मिली कि अपराधी शिर्डी के कोपरगांव जिला अहमदनगर मे आरोपी है । आरोपी को पकड़ने के लिए मैं और राम टूपे ने मेरी वैगन कार लेकर अहमद नगर लिए रवाना हुए और आरोपी को कोपरगांव पुलिस थाने की पुलिस अधिकारीयो की संयोग से पकड़ लिया । 

पकड़े हुऐ आरोपी को मुंबई लाने के लिए राम तूपे ने मुझे कहा की तुम एसटी पकड़कर मुंबई आओ और एसटी पकड़कर मुंबई आगया । 

दूसरे उपपुलिस उपनिरीक्षक राम तूपे मुझे पुलिस थाने में बुला कर कहा की आरोपी को पकड़ कर लाया उसके लिए जाधव साहेब ने 50 हजार मांगा है । मैं रुपया मगाने बात मेरी बहन से कहा बहन ने रुपया देने से इनकार कर दिया ।

बाद में पता चला की पुलिस ने आरोपी गणेश से बड़े पैमाने पर रुपया लेकर गणेश को कोर्ट से जमानत दिला दिया। 

सोनार के पास रखा सोना पुलिस ने नही बरामद किया । 

करीब दस दिन बीत जाने के बाद संतोष जाधव व रामतूपे अपने काला चौकी पुलिस थाने बुलाकर मुझे दमडाटी देने लगा कि कहा की अगर तू मुझे 50 हजार नहीं देता है तो मैं तेरी बहन द्वारा दर्ज मामले में तुझे भी सहआरोपी बनाऊंगा। पुलिस अधिकारीयों द्वारा मुझे पैसों को लेकर हमेशा संतोष जाधाव व रामतूपे की फोन पर पैसे की मांग करते रहे। पुलिस अधिकारिओ द्वारा ज्यादा परेशन होने के बाद शिकायत कर्ता एंटी करप्शन ब्यूरो के वरली के कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज होने के बाद एंटी करप्शन के अधिकारियों ने दोनों पुलिस अधिकारीयों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर काला चौकी पुलिस थाने में तैनात भ्रष्ट पुलिस अधिकारियो को 50 हज़ार रुपया मांगने के एवज में गिरफ्तार कर लिया गया।

आगे की पूरी कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस निरिक्षक पंकज शिंदे जांच कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा लगा सकते है की मुंबई पुलिस में कितने पीड़ित को न्याय पुलिस दिलाती होगी

इसी कारण  से मुंबई पुलिस में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों के चालते पूरा पुलिस महकमा की छवि खराब होती है । 



rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?