जिलाधिकारी ने विकास भवन सभागार का फीता काटकर उद्घाटन किया

By: Sivprkash Pandey
Oct 31, 2023
250

गाजीपुर : शासन द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है, वही जनपद गाजीपुर के विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी के अगुवाई एवं विभिन्न विभागो के सहयोग से विकास भवन का जीर्णाेंद्धार एवं सुन्दरीकरण का कार्य कराया गया। विकास भवन में रंगाई पुताई से लेकर वॉल पेटिंग, सभाकक्ष एव कार्यालयों का सुन्दरीकरण, इण्टर लॉकिंग, साफ-सफाई,  के कार्य होने से मानो विकास भवन की दशा ही बदल गयी। विकास भवन में बनाये गये अमृत वन एवं परिसर मे सुन्दर सजीव पौधरोपण से एक महकती हरियाली सा प्रतीत हो रहा है, मानो आज विकास भवन अपने जीर्णाेंद्धार पर फूले नही समा रहा है।  आज इसका श्रेय इस जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को जा रहा जिन्होने विकास भवन की दयनीय दशा मे परिवर्तन कर एक सुन्दर स्वरूप देते हुए विकास भवन को विकास के पथ पर अग्रसर किया। 

मुख्य अतिथि  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विकास भवन के जीर्णाेंद्धार एवं सुन्दरीकरण पर प्रशंन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित सहयोगी विभाग के अधिकारियों को सराहना की । उन्होने अधिकारियों को आगे भी इस तरह के कार्य में अपना सहयोग प्रदान करते हुए स्वच्छता पर विशेष बल देने की बात कही। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्य मंत्री जी ने कहा कि जरूरी नही है कि हर किसी कार्य के लिए सरकारी बजट की आवश्यकता हो, विभिन्न विभागो के विभिन्न मदों में बजट प्राप्त होते है जिसके सहयोग से इस तरह के कार्य किये जा सकते है। जिलाधिकारी ने आमजन हेतु परिसर मे शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी हेतु बनाये गये फोकस केन्द्र एवं मॉडर्न स्वरूप में बनाये विकास भवन सभागार का फीता काटकर उद्घाटन  किया। उन्होने परिसर में कराये गये रंग बिरंगे वाल पेटिंग का अवलोकन कर सराहना करते हुए प्रशंन्नता व्यक्त की।  

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0बी0आई0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, निर्माण संस्था के अधिकारीगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, वन विभाग  एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?