To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : शादियाबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह कांस्टेबल अवधेश कुमार , कांस्टेबल दिलीप कुमार , कांस्टेबल अजय गुप्ता व कांस्टेबल दिनेश कुमार के साथ अभियुक्त जयकिशोर प्रताप बिन्द पुत्र कैलाश बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया विवरण इस प्रकार है । उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी मय हमराह के थाना हाजा से प्रस्थान कर चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व पेण्डिग विवेचना व तलाश वान्छित अभियुक्त जयकिशोर प्रताप बिन्द पुत्र कैलाश बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर ग्राम टड़वा टप्पा सौरी पर मामूर था कि जरिये मुखवीर सूचना मिली की ग्राम सौरी में लड़की के साथ गलत काम तथा वीडियो वायरल करने वाला जयकिशोर प्रताप बिन्द पुत्र कैलाश बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर जो अपने घर के बाहर खड़ा होकर किसी से बात कर रहा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखवीर खास को साथ लेकर ग्राम सौरी अभियुक्त उपरोक्त के घर से कुछ दूर पहले मुखवीर ने इशारा से बताया कि यह वही व्यक्ति जयकिसोर बिन्द हैं बताकर हट बढ़ गया मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा खड़े हुए व्यक्ति के पास पहुचा तो वह हड़बडा कर भागने लगा जिसको दौड़ाकर 10-15 कदम पर पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता व उम्र पूछा गया तो उसने अपना नाम जयकिशोर प्रताप बिन्द पुत्र कैलाश बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर - उम्र करीब 21 वर्ष बताया तथा जमा तलाशी ली गयी तो अपने पास से एक अदद मोबाईल सेट टेक्नो रंग नीला निकला कर दिया जिसको साक्ष्य के रुप मे मोबाईल को आन कराकर चेक किया गया पीडिता का वायरल विडियो मोबाईल ने होना पाया गया जो वादिनी मुकदमा के द्वारा वायरल विडियो होना बताया जा रहा है हुबहू वायरल विडियो अभियुक्त के मोबाईल मे मौजूद है जिसे मौके पर ही कब्जा पुलिस मे लेकर फर्द तैयार कर मोबाईल को एक प्लास्टिक के डिब्बे मे रखकर सर्व मुहर कर नमुना मोहर तैयार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2023 धारा 376/504/506 भादवि व 5 (L)/6 पोक्सो एक्ट व 67(क) आई0टी0एक्ट में नामजद वाछिंत अभियुक्त है को कारण गिरफ्तारी बता कर समय 06.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 सर्वोच्च न्यायालय व मा0 मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया । गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के बताये हुए परीजन पिता-कैलाश राम बिन्द पुत्र स्व0 सहदेव बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद गाजीपुर को मौके पर दी गयी ।गिरफतार शुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा जा रहा हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण जयकिशोर प्रताप बिन्द पुत्र कैलाश बिन्द निवासी ग्राम सौरी थाना शादियाबाद है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल अजय गुप्ता शामिल रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers