To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
20 साल से की जा रही खेती
गाजीपुर : पिछले 20 सालों से जखनियां तहसील स्थित ग्राम बिजहरी के पांडेका पूरा के पश्चिमी छोर पर स्थित चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण की एक लिखित शिकायत गाजीपुर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी से मंगलवार ३१अक्टूबर को की गई।उन्होंने आश्वासन भी दिया कि तत्काल उक्त चकमार्ग का अतिक्रमण हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले 20 साल से बिजहरी गांव के पांडेपुरा से कुटी तक जाने वाले करीब १००मीटर चकमार्ग पर गांव के ही दो किसानों ने कब्जा किया है।जिससे पूरा चकमार्ग बाधित है। इस चकमार्ग की जमीन पर खेती हो रही है। इनके सामने जखनिया तहसील के अधिकारी पंगु बने हुए हैं । इस अतिक्रमण का खामियाजा सैकड़ों गांववाले भुगत रहे हैं।क्योंकि यहीं रास्ता है जिससे किसान अपने खेत तक पहुंचते हैं।
जनशिकायत पोर्टल पर भी झूठी आख्या प्रेषित
बता दें कि सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर हल्का लेखपाल अतिक्रमण करनेवालों से मिलकर जनशिकायत पोर्टल पर भी झूठी आख्या प्रेषित कर दी है कि इस चकमार्ग का मामला निस्तारित हो गया है।
कई उपजिलाधिकारी गए हैं मौके पर
बता दें कि जखनियां तहसील के गांव सभा बिजहरी स्थित इस चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत सीएम आदित्यनाथ योगी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,पूर्व राज्यपाल राम नाईक तथा तत्कालीन जिलाधिकारी व उपजिला अधिकारी जखनिया से कई बार की गई, लेकिन अभी भी मामला अधर में पड़ा है। इसके पहले भी डीएम आर्यका अखौरी से भी की गई थी, लेकिन इस ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। 5 दिसंबर २०१७ को जखनियां में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एक लिखित शिकायत गाजीपुर जिलाधिकारी को दी गई। इसके पहले भी तत्कालीन उपजिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह ,अमित कुमार सिंह व तहसीलदार भी मौके पर गए हैं और लेकिन आजतक चकमार्ग बाधित है।
डीएम से मिला पत्रकारों के साथ प्रतिनिधि
आखिरकार मंगलवार के दिन इस चकमार्ग अतिक्रमण की शिकायत डीएम गाजीपुर से उनके कार्यालय में की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई स्थानीय पत्रकार उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers