To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जखनिया/गाजीपुर : आज व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने मन की बात प्रधानमंत्री के साथ का 106 वां एपिसोड रेडियो पर राजमिस्त्री व मजदूरों के साथ सुना। उक्त अवसर पर प्रमोद वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को याद दिलाते हुए कहा कि इस बार त्योहारों पर हम ऐसे ही उत्पाद खरीदें जिसमें देशवासी के पसीने की महक हो, देश के युवा का टैलेंट हो। इससे देशवासियों को रोजगार मिलेगा। भारत आज बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है और कई बड़े ब्रांड भारत में अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं। अगर हम उन उत्पादों को अपनाते हैं तो इससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सामान खरीदते हुए यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम से ही भुगतान करें। पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई। कनाट प्लेस के खादी स्टोर से ही एक दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान बिका। खादी महोत्सव में भी बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है कि इसका फायदा शहर से लेकर गांवों तक पहुंच रहा है। इससे हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, किसान सबको लाभ मिल रहा है। यही वोकल फॉर लोकल अभियान की ताकत है। प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर स्वदेशी सामान ही खरीदने की अपील की ताकि सभी देशवासियों को इसका फायदा मिल सके। वर्मा ने लोगों से पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने की भी अपील की और कहा इसमें 18 प्रकार के कारीगरों को उत्कृष्ट ट्रेनिंग दी जाएगी, साथ ही उनको पेयभत्ता, टूलकिट दिया जाएगा। और अपने रोजगार को शुरू करने के लिए न्यूनतम 5℅ के दर पर उनको 3लाख तक की लोन की सुविधा बिना गारंटी के उपलब्ध कराई जाएगी। मोदी ने एशियाई और पैरा एशियाई गेम्स के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी, भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं के समृद्ध इतिहास को याद किया, गुरु गोविंद सिंह की पुण्यतिथि, सरदार पटेल के जयंती एवं ए.के. पेरूमल के काम की तारीफ व देशभर में निकाली गई अमृत कलश यात्रा की चर्चा भी किया। उन्होंने कहा सरदार साहब की जन्म जयंती पर एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की न्यू रखी जाएगी, जिस संगठन का नाम होगा मेरा युवा भारत। यानी MY भारत संगठन। यह संगठन भारत सरकार के विभिन्न आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा। यह युवा शक्ति को एक करने का प्रयास है, युवाओं से आग्रह करूंगा कि आप सभी मेरे देश के नौजवान माय भारत डॉट गवर्नमेंट डॉट इन पर रजिस्टर्ड करें और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हो।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers