महिलाओं के जागरूक होने पर समाज का होगा नया निर्माण /शेखर सेंगर।

By: Sivprkash Pandey
Oct 17, 2023
65

गाजीपुर/जखनिया :आज़ बाजार अंतर्गत दी सन साइन इंटर कॉलेज पर आज मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं सहित महिलाओं को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकार भुडकूड़ा शेखर सेंगर ने कहा कि महिलाओं के जागरूक होने पर ही समाज का नया निर्माण होगा आज शाशन द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें महिलाओं की सुरक्षा स्वालंबन सर्वश्रेष्ठ है आज इस बात की जरूरत है कि अगर किसी को कभी भी कोई भी समस्या होती है तो वह तत्काल पुलिस की सहायता लें और समाज को जागरुक करते हुए लोगों को बताएं कि अगर उनके साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो यह तत्काल पुलिस की सहायता लें वही प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने लोगों से कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बस लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ताकि वह अपने क्षमता को पहचाने और निर्भीक बने अगर उनके साथ कहीं भी कोई भी ज्यादति होती है तो वह तत्काल 1090 सहित पुलिस विभाग के नंबरों पर सूचित करें अगर किसी कारण से इस नंबरों पर सहायता नहीं मिलती है तो वह थाने पर आकर बने महिला हेल्प डेस्क में अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकती है जिसका निदान समय पर किया जाएगा कार्यक्रम में इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राओं सहित शिक्षिकाएं एवं महिला आरक्षी उपस्थिति रही।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?