बिहार के रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल, बक्सर से पीडीडीयू तक ट्रेनें खड़ी रही

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2023
314


गाजीपुर : पीडीडीयू दानापुर रेलखंड रेल खंड पर बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है  आनंद विहार से  आ रही आनंद विहार कामाख्या नाथ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) की करीब 6 से 7 बोगियां  पटरी से उतर गई। हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन बक्सर से आरा के लिए रवाना हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही डीआरएम दानापुर  घटनास्थल के लिए रवाना हो गये। बक्सर एसडीओ एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव की तैयारी शुरू हो चुकी है प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ और डॉक्टर को तैयार रखें।

बिहार के रघुनाथपुर में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल, बक्सर से पीडीडीयू तक  ट्रेनें खड़ी रही।नई दिल्ली से कामाख्या को जा रही डाउन (12506) नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बीती रात लगभग 9:55 बजे डिरेल होने से दानापुर  रेलखंड पर ट्रेनों का पहिए थम गया। बक्सर से पीडीडीयू तक डाउन लाइन में ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई हो गई इससे रेल यात्रियों को यात्रियों को परेशानी हुई। उसे दिलदारनगर में सीमांचल  एक्सप्रेस ,दरौली में मेमो पैसेंजर सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमाशिला एक्सप्रेस  सहित अन्य ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन पर खड़ी रही। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद बताया कि बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउनलोड में ट्रेन खड़ी है ट्रेन क्लियर होने के बाद ही परिचालन शुरू होगा कार्य जारी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?