सहायक कृषि तकनीकी प्रबंधक को बोलेरो ने मारी टक्कर,हुए घायल वाराणसी रेफर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 22, 2018
350

By: मारूफ़ अहमद

उत्तर प्रदेश': सेवराई तहसील क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सहायक तकनीकी प्रबंधक एटीएम बैठक के उपरांत अपने कार्य क्षेत्र में जाते समय मंगलवार को शाम करीब छः बजे एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कृषि कर्मचारियों ने उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर कर दिया।

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को भदौरा ब्लॉक की कृषि विभाग की सप्ताहिक बैठक में प्रशिक्षण के लिए आए सहायक तकनीकी प्रबंधक एटीएम वीरेंद्र प्रताप सिंह 55 वर्ष प्रशिक्षण उपरांत मोटरसाइकिल से अपने कार्य क्षेत्र को जा रहे थे। अभी यह दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देहवल गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो से इनकी जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो चालक मौका देख मय वाहन फरार हो गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कृषि सहायक विकास अधिकारी इंद्रेश कुमार वर्मा व अन्य साथियों ने प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें दिलदारनगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने के कारण इन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायल कृषि अधिकारी दिलदारनगर थाना छेत्र के कुसुमपुर गांव के है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?