जल जीवन मिशन तहत हो रही बोरिंग को ग्रामीणों ने रोका लगाए गंभीर आरोप,मानक के हिसाब से नहीं हो रही बोरिंग

By: Sivprkash Pandey
Oct 08, 2023
98

गाजीपुर /सादात : सादात ब्लाक के ग्राम सभा  सलेमपुर बघाइ मे जल जीवन मिशन के तहत हो रही बोरिंग को ग्रामीणों ने यह आरोप लगाकर रोक दिया की जो बोरिंग हमारे यहां हो रही है वह मानक के अनुरूप नहीं है वहीं ग्रामीण द्वारा बड़ी संख्या में इसका विरोध देखने को मिल रहा है ग्रामीणों का आरोप यह है कि हमारे गांव के अगल-बगल जैसे ग्राम सभा बबुरा में 1600 फीट व वहीं सरहदी गांव बघाव में 1700 फीट अईहाई 1500फीट अगर बोरिंग हो रही हो तो हमारे यहां साढे तीन सौ फीट क्यों ग्रामीणों में यह आक्रोश देखने को मिला हमें शुद्ध पानी से कोई दिक्कत नहीं है और नहीं बोरिंग से कोई दिक्कत है पर  पानी का स्टेटा इतना नीचे होने से हमारी खेती बॉडी को नुकसान होगा क्योंकि जो ट्यूबवेल है वह इससे प्रभावित होंगे जिससे खेती बर्बाद होगी वहीं करीब दो से 300 की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा होकर इस बात को कहते दिखे की शासन और प्रशासन के लोग अगर इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं तो पूरा गांव धरना एवं प्रदर्शन पर बैठने पर बाध्य होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। वही टेलीफोन से जेई से बात करने पर उन्होंने दो टूक में यह कह दिया कि हम 350 फीट से ज्यादा बोरिंग नहीं करेंगे ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मौके पर कोई संबंधित कर्मचारी अधिकारी हमारी समस्या को सुनने वाला नहीं है तो हम क्या करें वही जेई का गैर जिम्मेदाराना बयान समझ से परे है।इसको लेकर भारी संख्या में गांव वालों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मौके पर ग्राम सभा के सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?