मिशन शक्ति व मिशन त्रिनेत्र के बारे में पुलिस अधीक्षक ने किया जागरूक

By: Sivprkash Pandey
Oct 03, 2023
75

गांव के प्रमुख रास्तों पर लगवाए सीसीटीवी कैमरा पुलिस अधीक्ष।

गाजीपुर/जखनिया : भुड़कुडा थाना क्षेत्र के माता तेतरा देवी सच्चिदानंद पीजी कॉलेज पर आज मिशन शक्ति व मिशन त्रिनेत्र के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय के प्रबंधक अटल कुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि को मोमेंटो के साथ अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार बनने के बाद पहले कैबिनेट में ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो का गठन किया गया था ताकि प्रदेश की माताएं बहने सुरक्षित रहें उसी के तहत मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के बारे में थाने की महिला आरक्षी सहित पुलिस विभाग द्वारा सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस समय मिशन त्रिनेत्र के तहत सभी गांव में आने जाने वाले प्रमुख रास्तों पर उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शासनादेश पारित हुआ है जिसके तहत कैमरे लगवाए जाने हैं चौराहों पर पुलिस पिकेट लगाकर क्षेत्र की निगरानी की जाती थी ताकि कहीं कोई अपराध न हो उसी को हाईटेक बनाने के क्रम में कैमरे लगवाए जा रहे हैं सबसे पहले पुलिस विभाग ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं कैमरे लगने के बाद से पुलिस विभाग पर आरोप प्रत्यारोप के मामले कम होते जा रहे हैं इस प्रकार अगर गांव में कैमरे लगवा दिए गए तो गांव में भी आए दिन हो रही अपराध की घटनाओं के साथ ही देर रात भी महिलाएं कहीं भी अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए आ जा सकेंगी एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि वह स्वयं कैमरा लगवाने के साथ ही गांव में संपन्न परिवार के लोग जो कैमरा लगवाने में सक्षम हैं उन्हें भी प्रेरित कर कैमरे लगवाए साथ ही पंचायत भवनों पर सप्ताह में कम से कम एक बार महिला आरक्षी जाकर गांव में हो रहे महिला उत्पीड़नों की जानकारी लेते हुए उसका निस्तारण कराए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी जखनिया कमलेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी भुडकुंडा शेखर सेंगर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव थानाध्यक्ष दुल्लहपुर अशोक कुमार मिश्रा सहित प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद सिंह उर्फ़ झुन्ना सिंह पुनीत सिंह डॉ अमित कुमार सिंह सोनू प्रबंधक अटल कुमार सिंह नंदलाल गुप्ता उमाशंकर यादव सिकानू राम भूल्लन यादव अंजनी सोनकर गौरव सिंह फ़ैज़ अहमद पीयूष सिंह सहित सभी ग्राम प्रधान सचिव आशा बहुएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थिति रही।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?