कुरान शरीफ मुक्कमल करने वाले छोटे बच्चों को किया गया सम्मानित

By: Mohd Haroon
Oct 03, 2023
305

जौनपुर :मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तहत संचालित होने वाले मियांपुर के मदरसा अरबिया कादरिया में छोटी उम्र में अरबी भाषा की पवित्र कुरान शरीफ को मुकम्मल करने वाले अशियम एहसान को एक समारोह में सम्मानित किया गया समिति की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बच्चे की हौसला अफजाई की गई, इस मौके पर डायरेक्टर बख्तियार आलम ने कहा कि किसी भी भाषा को इतनी कम उम्र में पढ़ लेना दूसरों के लिए एक हौसला देना होता है, हमारी सोसाइटी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ बच्चों को मजहबी व सभी प्रकार की शिक्षा देने के लिए कार्य कर रही है।

इस मौके पर कमेटी मेंबर, मोहम्मद साकिब,अफाक अहमद, वसीक अहमद,मोहम्मद असद,ख्वाजा अहमद हसन, शैंकी,राहिल अहमद,हेलाल अकबर,अताउरहमान,रियाजुल , अफशा नाज आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?