शाही अटाला मस्जिद में 13 रबीउल अव्वल के अवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के बैनर तले हुआ एक जलसे का आयोजन

By: Mohd Haroon
Sep 30, 2023
67

जौनपुर : देश विदेश में प्रसिद्ध शाही अटाला मस्जिद के प्रांगण में 13 रबीउल अव्वल के मौके पर बाद नमाज इशा एक जलसे का आयोजन हुआ, इस मौके पर जिले के बाहर से आई हुई तमाम अंजुमनों व तकरीर करने वाले मुकरिर ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत पर बयान किया,जलसा देर रात तक चलता रहा,

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली मुन्ना ने बताया कि हर साल शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं,हसीब सिद्दीकी ने बेहतरीन नात सुना कर लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन नेयाज ताहिर शैखू ने किया ,इस मौके पर इरशाद अनवर खान,रियाजुल हक,सरताज सिद्दीकी, शमशेर,अयूब,आकिब,बख्तियार आलम ,सहाबुद्दीन,और सीरत कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?