अवैध तमंचा कारतूस के साथ शातिर गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Sep 30, 2023
37

गाजीपुर : शादियाबाद पुलिस द्वारा एक तमंचा व एक कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर की कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निकट पर्यवेक्षण में आज शनिवार को प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना शादियाबाद के नेतृत्व में उ0नि0 पुष्पेश चन्द्र दूबे व मय हमराहियों के साथ देख भाल व क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहन दुर्गा चौक शादियाबाद मे थे कि मुखविर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति असलहा के साथ बहरामपुर पुलिया के पास खड़ा है जो बड़ी घटना के आंजाम के फिराक में हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता हैं कि सूचना पर पहुचा तो एक व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर सड़क पर मुडकर तेज कदमों से भागना चाहा कि घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मथुरी बिन्द पुत्र हरिलाल बिन्द निवासी छेदी बिन्द का पूरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र 37 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए लोवर से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ समय करीब दोपहर में गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?