वाराणसी मण्डल द्वारा सदस्यता प्रमाण-पत्रों का किया गया वितरण

By: Tanveer
Sep 23, 2023
214

गाजीपुर : सहकारिता विभाग में सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत दिनांक 01 सितम्बर, 2023 से 30 सितम्बर, 2023 तक चलाये जा रहे सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23 सितम्बर 2023 को बी-पैक्स देवचन्दपुर, विकासखण्ड देवकली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश सिंह अलगू क्षेत्रिय संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ गाजीपुर रहे एवं अध्यक्षता सरोज सिंह, जिला सहकारी बैंक लि० गाजीपुर के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता, वाराणसी मण्डल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता अंसल कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील प्रभारी सैदपुर देवेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के सचिव कैलाश चन्द, सूर्य नाथ यादव, सभापति कय-विक्रय सहकारी समिति सैदपुर, आनन्द प्रकाश सिंह, सभापति बी-पैक्स देवचन्दपुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सहकार से समृद्धि योजनान्तर्गत समिति स्तर पर चलाये जा रहे अनेक योजनाओं एवं सहकारी बैंकों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे बताया गया। सदस्यता महाअभियान के अन्तर्गत आज बी-पैक्स देवचन्दपुर मे 250 नए सदस्य बनाए गए तथा सदस्यों को राकेश सिंह अलगू, क्षेत्रिय संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ गाजीपुर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुनील सिंह, जिला सहकारी बैंक लि० गाजीपुर के सभापति श्री सरोजेश सिंह एवं उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता, वाराणसी मण्डल द्वारा सदस्यता प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?