To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : सहायक आयुक्त (खाद्य) वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा प्रदत्त एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर में विभिन्न खाद्य पदार्थों के 42 नमूनें जॉच किये गये। कठवा मोड़ गाजीपुर से एफ0एस0डब्ल्यू वैन के माध्यम से 42 नमूनें जॉच किये गये जिनमें से, मिल्क के 04 नमूनें (फैट की मात्रा कम पायी गयी) अधोमानक पाये गये, गुलाब जामुन के 01 एवं छेना की मिठाई के 01 नमूनें बाह्य पदार्थयुक्त पाये गये, और काली मिर्च के 01 नमूना तथा सौंफ के 01 नमूना में सिन्थेटिक कलर पाया गया। मौके पर ही खाद्य कारोबारकर्ताओं को जॉच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस के व्यक्तियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। एफ0एस0डब्ल्यू वैन का संचालन श्री मो0 हनीफ लैब टेक्नीशियन एवं श्री राजीव कुमार सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा टीम का सहयोग किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers