आरटीओ ऑफिस में बगैर दलालों के लाइसेंस बनवाना नामुमकिन

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 19, 2023
99

लखनऊ : अंबेडकरनगर ए आरटीओ ऑफिस में बगैर दलालों के लाइसेंस बनवाना नामुमकिन।

परमानेंट लाइसेंस के लिए ऑनलाइन होने के बाद दलालों द्वारा ₹1500 रुपया की अवैध वसूली की जाती है बगैर पैसा दिए लाइसेंस बनना नामुमकिन है।मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के फरमान अंबेडकर नगर एआरटीओ में ऑफिस हवा हवाई साबित हो रहा है ऑफिस में बाबू से लेकरअधिकारियों की दलालों सेटिंग रहती है । बगैर पैसा दिए आरटीओ ऑफिस में ना ट्रांसफर होता है ना लर्निंग बनता न ही गाड़ियों का फिटनेस होता है नहीं गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होता है नामुमकिन है।

दलालों के चंगुल में फंसकर बेरोजगार युवाओ से लाइसेंस के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जाती है डीएम साहब की नजर आरटीओ ऑफिस में नहीं जा रही है।डीएम साहब की नजर इन दलालों पर नहीं जा रही है और खुलेआम दलाली की जा रहे हैं एआरटीओ ऑफिस में.आरटीओ ऑफिस में प्राइवेट कर्मचारी अवैध वसूली करते हैं बाबू से लेकर उच्च अधिकारी तक वसूली में मस्त हैं जनता का काम आसानी से होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है बगैर पैसे दिए कोई काम आरटीओ ऑफिस में होना नामुमकिन है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?