To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : आज तहसील जखनिया मे जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ तहसील जखनिया के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ करें। सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिये अन्यथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने इससे पूर्व उपस्थिति रजिस्टर चैक करते हुये देर से आने अथवा न आने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जा, चकरोड, आपसी विवाद, उत्पीड़न, मारपीट, पैमायश कराने, वृद्वावस्था व दिव्यांग पेंशन एवं विद्युत प्रकरणों आदि से सम्बंधित प्रस्तुत की गयी।इस अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याओं व शिकायतों से सम्बंधित 86 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें 01 को मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers