पेश किया मानवता का मिसाल: घायल युवक को इलाज के बाद गंतब्य के लिये किया रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 18, 2018
348

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद

 उत्तर प्रदेश:सेवराई।मानवता की मिसाल पेशकर फर्मासिस्ट महेंद्र एवं जीआरपी इंचार्ज दिलदारनगर के संयुक्त प्रयास से घायल युवक को इलाज के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

जानकारी अनुसार बिहार प्रांत के मानगंज सुपौल निवासी राजमोहन कुमार पुत्र परशुराम शाह उम्र 18 वर्ष अपने साथी आशीष के साथ आनंद विहार से जनसाधारण एक्सप्रेस से अपने गांव जा रहा था यह भी दिलदारनगर स्टेशन से आगे पहुंचा ही था कि गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे भदौरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास झपकी आने की वजह से गिर गया और लहूलुहान होकर घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर पास के ग्रामीणों द्वारा इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां इसका प्राथमिक उपचार किया गया। परिजनों का नंबर पता ना होने के कारण घटना की जानकारी परिजनों को ना हो सकी। फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी दूरभाष से जीआरपी चौकी इंचार्ज दिलदारनगर ओपी सिंह को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी इंचार्ज ओपी सिंह एवं फार्मासिस्ट महेंद्र कुमार के संयुक्त प्रयास से घायल राजमोहन कुमार के साथी आशीष को बक्सर में संपर्क कर भदौरा बुलाया गया और दोनों को यात्रा में प्रयोग आने वाली जरूरी सामानों के साथ शुक्रवार को ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस  से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया। फार्मासिस्ट और जीआरपी के सहयोग से घायल को इलाज उपरांत गंतव्य के लिये रवाना कराने की चर्चा पूरे क्षेत्र जो शोर से होती रही।

इस बाबत जीआरपी चौकी इंचार्ज ओपी सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर रात भदौरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर के पास झपकी आने की वजह से एक युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाजों उपरांत उसके साथी के साथ शुक्रवार को  ब्रह्मपुत्र मेल से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?