बीटीएसएस ने की तप:2023 के सफल आयोजन की चर्चा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 11, 2023
117

By : नवनीत मिश्र

गोरखपुर : भारत तिब्बत समन्वय संघ, गोरक्ष प्रांत की एक बैठक रविवार को प्रांत के महामन्त्री शिवेन्द्र सिंह के आवास पर राष्ट्रीय महामंत्री रामकुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। 

बैठक में संघ के राष्ट्रीय कोर परिषद की 7-8 को होने वाली बैठक तप: 2023 की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई।ज्ञात हो कि उक्त बैठक संत कबीर नगर जिले के एक होटल में अगले महीने के पहले हफ्ते में होने वाली है।इस बैठक मे उपस्थित होने वाले अतिथियों का स्वागत, पंजीकरण, रुकने की आवास व्यवस्था, भोजन-पानी की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।कार्यक्रम की रूपरेखा की चर्चा करते तय हुआ कि 07 अक्टूबर की बैठक के बाद गुरु गोरखनाथ मन्दिर का दर्शन, रामगढ़ताल का भ्रमण पर चर्चा हुई और 08 अक्टूबर को संत कबीर परिनिर्वाण स्थाली का भ्रमण, बाबा भोलेनाथ के महाभारत कालीन मन्दिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम के दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चत करने की चर्चा हुई साथ ही आयोजन के अनुमानित खर्च पर भी चर्चा हुई। बैठक का संचालन गोरक्ष प्रांत के महामन्त्री शिवेन्द्र सिंह और आभार ज्ञापन प्रांतीय अध्यक्ष श्रीकांत मणि त्रिपाठी ने प्रांत के जिलाध्यक्ष और महामंत्री बन्धुओं से सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए किया।बैठक मे राष्ट्रीय मंत्री रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय मंत्री (महिला प्रभाग) डॉ. सोनी सिंह, राष्ट्रीय सह मंत्री अनीता जय सिंह, गोरखपुर जिलाध्यक्ष शशीमौली पाण्डेय, मंत्री सिद्धार्थ त्रिपाठी, देवरिया जिलाध्यक्ष देवशरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?