To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद
उत्तर प्रदेश: सेवराई नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सेवराई तहसील के देवल गांव में घटवारी माई मंदिर के प्रांगण में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसने यूपी बिहार के पहलवानों ने भाग लिया।
श्री श्री 108 बाबा कीनाराम दंगल प्रतियोगिता के तत्वधान में कुश्ती मैराथन दौड़ का आयोजन बृहस्पतिवार के दिन देवल गांव के घटवारी माई मंदिर के प्रांगण में किया गया जिसमें यूपी-बिहार के प्रतिभागियों ने भाग लिया सुबह 8:00 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कुल 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया मैराथन दौड़ 3 किलोमीटर का रहा यह दौड़ देवल कर्मनाशा पुल से हरीकेशपुर मोड़ तक रहा
इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान लालबाबू चौधरी सायर द्वितीय स्थान अमन राजभर खडवल और तृतीय स्थान कृष्णा चौधरी गहमर रहे।
वहीं लांग जंप में प्रथम स्थान सचिन रावत नगसर 19.9 फूट द्वितीय स्थान अनिल कुमार यादव सायर 19.3 फूट तृतीय स्थान अमर सिंह यादव पचौरी 19 फुट ने लांग जप मारा।
इसके बाद दोपहर 12:00 बजे विराट दंगल हुआ जिसमें यूपी बिहार के 65 पहलवानों ने भाग लिया एक से बढ़कर एक पहलवानों ने अपना कौशल दिखाएं और एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे जिसमें सबसे अधिक रोचक मुकाबला दीना पहलवान मीठा पारा और दीपू पलवान बिछिया के बीच कुश्ती हुआ इन दोनों पहलवानों पर कमेटी के लोगों ने ₹4000 रुपए रखा जो पलवान जिसको पटकेगा उस विजय पलवान को ₹4000 इनाम दिया जाएगा इस 5 मिनट कुश्ती में दोनों पहलवान बराबर रहे।
फिर दूसरी कुश्ती संजय पलवान मीठा पारा और अंकित पलवान बलिया के बीच हुआ यह भी कुश्ती 5 मिनट की हुई जिसमें इन पहलवानों पर भी कमेटी के लोगों ने ₹3000 रखा था जिस पर संजय पहलवान मीठा पारा ने अंकित पहलवान बलिया को पटक दिया और ₹3000 का नगद इनाम अपने नाम किया फिर 2000 की कुश्ती सत्येंद्र पहलवान सिहरुआ और मुकेश पहलवान दयालपुर के बीच हुई जिसमें सत्येंद्र पहलवान ने मुकेश पहलवान दयालपुर को पटका इसके बाद सबसे लास्ट कुश्ती जय हिंद पहलवान सैय्यदराजा और दीपक पहलवान सिसौडा के बीच हुआ और कुश्ती बराबर पर छुट्टी।
इस दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के सुपुत्र रितेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह रहे उन्होंने पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वही मैराथन दौड़ लांग जंप एवं विजय पहलवानों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रितेश सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन गांव गिराओ में हो रहा है यह एक बहुत बड़ी बात है अब तो पहलवान मेडल जीत रहे है पूरे देश में कुश्ती का आयोजन होता है अगर क्षेत्र के गांव के लड़के पहलवानी करे तो वह भी मेडल हासिल कर सकते हैं और उन्हें नौकरी भी आसानी से मिल सकती है। इस पर विशिष्ट अतिथि मन्नू सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन कराना एक बहुत बड़ी बात है खेल और कुश्ती से ही आपसी भाईचारा बढ़ता है
इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह नमो नारायण उपाध्याय दशरथ चौधरी मुन्ना कुशवाहा पममु सिंह गुड्डू सिंह राम आशीष चौधरी प्रमोद पासवान नंदू सिंह मिथिलेश सिंह विपुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवल नरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers