रहमानिया सीरत कमेटी के सदर का हुआ चयन ,निसार जौनपुरी बने सदर

By: Mohd Haroon
Sep 08, 2023
281

जौनपुर : शहर के मोहल्ला दढ़ियाना टोला की सीरत कमेटी जो इस्लामिक महीने के रबीउल अव्वल की 27 व 28 तारीख को जलसा व जुलूस का प्रोग्राम मल्हनी पड़ाव स्थित मस्जिद के मैदान में आयोजित करवाती है के कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव आज चुनाव समिति के अध्यक्ष मो आसिम खान नफीस की अध्यक्षता में हुआ जिसमें समिति ने नासिर अहमद जौनपुरी को कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया, इस मौके पर नासिर जौनपुरी ने अपनी कमेटी का गठन किया, जिसमें मुख्य रूप से सेक्रेटरी मो0 रिजवान चांद,और मीडिया प्रभारी रियाजुल हक़ को नियुक्त किया गया,

इस मौके पर मौलाना अनीबुल कादरी ने मुल्क में अमन और चैन के लिए दुआ मांगी तथा कमेटी को उसके नेक मकसद पर आगे बढ़ने के लिए दुआएं दी कार्यक्रम की निजामत साबिक सदर मरकजी सीरत कमेटी साजिद अलीम ने की,कमेटी को मार्गदर्शित इरशाद मंसूरी कन्वीनर मरकजी सीरत कमेटी ने किया,इस मौके पर मुख्य रूप से दाऊद खान गोलू, परवेज खान, सलीमुल्लाह चुना, शफीक जौनपुरी ,दानिश इकबाल ,अबू हम्जा, कामरान अंसारी ,जफर मसूद ,शहाबुद्दीन,हाफिज एहसान,रिजवान सिद्दीकी तालिब इकबाल सिद्दीकी ,आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?