पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Sivprkash Pandey
Sep 08, 2023
224

गाजीपुर :  स्वाट सर्विलांस टीम और जंगीपुर थाना पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों समेत 1 नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया है ।

बता दे कि कुछ दिनों पूर्व लालजी गुप्ता से व्हाट्सएप के जरिये 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी साथ ही उन्हे जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी । एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लालजी गुप्ता से व्हाट्सएप के जरिये 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी साथ ही व्हाट्सएप काल करके धमकी भी दी गयी थी ।

इस मामले को गंभीरता के साथ लेते हुए सर्विलांस टीम ने व्हाट्सएप नंबर को ट्रेस किया और उसके बाद स्वाट और जंगीपुर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया । इनमें से 2 अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है जबकि एक आरोपी नाबालिग है इसलिये उसे पुलिस अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?