To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : विवेक सिंह
सेवराई : (गाजीपुर ) स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्मनाशा तटवर्ती गांव इन दीनों शराब माफियाओं के निशाने पर हैं। बड़े पैमाने पर शराब माफिया नये युवाओं के बदौलत शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। यह लोग बड़े ही नायाब तरीके से शराब की तस्करी कर रहे हैं।
तहसील क्षेत्र के गहमर गांव निवासी पूर्व फौजी एवं संयोजक पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर परिक्षेत्र के चंदन सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को मोबाइल के जरिए मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।गहमर थाना क्षेत्र के कर्मनाशा तटवर्ती गांव में तस्कर गिरोह बंद होकर बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में शराब बिहार में तस्करी कर रहे हैं। चंदन सिंह ने बताया कि गहमर रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान स्थित है। जहां से 15 से 20 की संख्या में युवा रेलवे लाइन उस पार सायर, भतौरा आदि सहित समीपवर्ती गांव के रास्ते कर्मनाशा पारकर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं। संबंधित तस्कर क्षेत्रीय होने के साथ-साथ संभ्रांत लोगों से अच्छी पहचान रखते हैं। जिसका फायदा उठाते हुए यह कभी प्रशासन की आंख में धूल झोंककर तो कभी मिली भगतकर बड़े पैमाने पर तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। हथियार बंद होने के कारण आम जनमानस इनको रोकने बोलने की हिम्मत नहीं करता। तस्कर पूरे क्षेत्र को तस्करी का अड्डा बना लिए हैं। उन्होंने एसपी गाज़ीपुर और जिलाधिकारी महोदय को मामले से अवगत कराते हुए जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। बताया कि इस अवैध तस्करी से जहां क्षेत्रीय युवा अपराध की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। वही स्थानीय लोगों में भी भय बना हुआ है। लोग क्षेत्र में हो रहे इस अनैतिक कार्य से विचलित है। अगर इस पर जल्द ही ठोस कार्रवाई करते हुए अंकुश नहीं लगाया गया तो किसी बड़ी घटना अथवा गैंगवार से भी गुरेज नहीं किया जा सकता।
इस बाबत गहमर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने बताया कि पुलिस द्वारा बिहार बॉर्डर के इलाकों में आए दिन चक्रमण किया जाता है समय-समय पर अभियान चलाकर शराब तस्करों को पकड़ने के साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। शिकायत के सापेक्ष रात्रि प्रहर भी गस्त बढ़ाई जाएगी एवं तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई किया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers