महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास में धूमधाम से मनी राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव जयंती

By: Tanveer
Sep 03, 2023
211

गाजीपुर : आज दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास द्वारा आयोजित राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव जयंती न्यास भवन के सभागार महाराणा प्रताप भवन में धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर श्रीमती सपना सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि पूर्वजों की धरोहर को पुनर्स्थापित करने हेतु महापुरुषों की जयंती मनाना अति आवश्यक है ताकि हम अपनी अगली पीढ़ी को समाज में व्याप्त कुरीतियों से दूर रख सके एवं नेक कार्य के लिए प्रेरित कर सके ।जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आए हुए पूर्वांचल के सभी वरिष्ठ एवं सहभागी बंधुओं को इस जयंती की शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में हमेशा न्यास परिवार का अंग बनकर सदैव खड़े रहने का संकल्प लिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह पूर्व विधायक ने सभी का आह्वान किया कि पूर्वांचल के कोने-कोने से आए हुए सभी बंधु तन मन धन से अपने समाज एवं सर्व समाज का सहयोग करने हेतु तत्पर रहें। आज की उपस्थित भारी भीड़ ने यह जता दिया कि समाज के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वालों में सभी आगे हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि सर्वजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक ने कहा कि हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है अगर एक-एक व्यक्ति समाज के पुनर्निर्माण एवं सहयोग के रूप में अपने थोड़े से समय और थोड़े से धन को खर्च करेगा तो निश्चित रूप से अंतिम व्यक्ति तक हमारा एक सहयोग पहुंचेगा और समाज को सुदृढ़ करने की अवधारणा सार्थक साबित होगी। समारोह मैं आए हुए अतिथियों का स्वागत न्यास के संरक्षक डॉक्टर राजकुमार सिंह गौतम ने किया ।अपने स्वागत भाषण में उन्होंने महापुरुषों की जीवन शैली से सीख लेने की बात कही एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपने सहयोग का लक्ष्य पहुंचने का सभी को संकल्प दिलाया ।आज के समारोह के संयोजक श्री नरेंद्र नाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत गाजीपुर ने कहा कि इस समय टूटने की नहीं जुड़ने की जरूरत है क्योंकि समाज को हमारी बहुत आवश्यकता है हम सभी एक रहेंगे तो समाज को और ज्यादा सहयोग प्रदान कर सकते हैं। अंत में सभा के अध्यक्ष श्री मारकंडेय सिंह पूर्व प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी को आशीर्वचन दिया की जिस तरह से भारी भीड़ के रूप में हम सभी ने इस जयंती कार्यक्रम में भाग लिया है इस तरह से समाज के बुराइयों को ध्वस्त करने हेतु और समाज में सुरक्षा की भावना जगाने हेतु हम कृत संकल्पित रहेंगे ।कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव डॉक्टर डीपी सिंह एवं संस्था के कार्यकारिणी सदस्य एवं विधि सलाहकार रामाश्रय सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया । उपस्थित अतिथियों में संस्था कार्यकारिणी के अंबिका सिंह नर्वदेव सिंह सुग्रीव सिंह उदय नारायण सिंह  पूर्व प्राचार्य लल्लन सिंह अजीत सिंह लक्ष्मण सिंह डॉक्टर डीपी सिंह शिवाजी सिंह सहित डॉक्टर धनंजय सिंह पारस नाथ सिंह धर्मेंद्र सिंह मटरू नागेश सिंह रामप्यारे सिंह शतुन सिंह सुभाष सिंह  लल्लन सिंह हर्ष सिंह सिद्धांत सिंह करन एवं उपस्थित अपार् जन समूह ने हर्ष ध्वनि से सभी के उद्बोधन का स्वागत किया ।कार्यक्रम के बीच में सर्वाधिक अंक पाए हुए गौरी शिक्षा निकेतन एवं अन्य स्कूलों के बच्चों को क्षत्रिय कुल गौरव सम्मान से संरक्षक राजकुमार सिंह गौतम तथा मंचासीन अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया एवं समाज के लिए सदेव सहयोग के लिए तत्पर रहने वाले लगभग दर्जन भर नवयुवकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को संरक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?